Bilaspur: प्रणव चंदेल एवं शिवांश बने हिमाचल बैडमिंटन डबल्स के चैंपियन

Edited By Kuldeep, Updated: 30 Aug, 2024 10:52 PM

bilaspur pranav chandel shivansh champion

बिलासपुर के लुहणू स्थित कहलूर इंडोर खेल परिसर में चल रही राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया।

बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर के लुहणू स्थित कहलूर इंडोर खेल परिसर में चल रही राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व विजेता तथा उपविजेताओं को ट्राॅफियां प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी विजय ठाकुर, अशोक ठाकुर व चंद्रशेखर तुर्की ने मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उनका अभिनंदन व स्वागत किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि बंबर ठाकुर ने कहा कि खेल युवा पीढ़ी को गलत दिशा में जाने से रोकते हैं, साथ ही युवाओं में अनुशासन भी सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल में चारों ओर युवाओं को चिट्टे व अन्य नशों का धीमा जहर देने वाले आतंकवादी घूम रहे हैं और हमें इन आतंकवादियों से युवा पीढ़ी को बचाना है

 इस अवसर पर वी.डी. मौदगिल, सुरेंद्र शर्मा, अशोक आंगरा, संजय कालिया, हिमाचल प्रदेश हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य डा. हिमांशु मोंगा, बिलासपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील टाडू, प्रतियोगिता आयोजन सचिव विभोर शर्मा, बिलासपुर जिला बैडमिंटन संघ के राजदीप अग्रवाल, दीपक शर्मा, संजीव गौतम, ग्रुप कैप्टन आर.एस. राजपूत, संघ के कोषाध्यक्ष नीरज बसु, प्रवीण शर्मा, विवेक ठाकुर, सनी ठाकुर, बृजेश कौशल और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पुरुषों में हमीरपुर के देवांश व महिलाओं में कांगड़ा की भारती बनी चैंपियन
प्रतियोगिता के चीफ रैफरी विजय धौटा और मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा ने बताया कि महिला एकल वर्ग में कांगड़ा की भारती शर्मा विजेता व शिमला की प्रज्ञा वर्मा उपविजेता बनी। पुरुष एकल वर्ग में हमीरपुर के देवांश ने विजेता व ऊना के कर्ण चौधरी ने उपविजेता का खिताब जीता। तीसरे स्थान के लिए पुरुष वर्ग में हुए मुकाबले में हर्षित नौटियाल ने कांगड़ा के कर्ण शर्मा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया। इससे पहले खेले गए सैमीफाइनल मुकाबलों में शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने कांगड़ा की रूबी को, कांगड़ा की भारती शर्मा ने शिमला की पाखी को, हमीरपुर के शिवांश ने कांगड़ा के कर्ण शर्मा को व ऊना के कर्ण चौधरी ने सिरमौर के हर्षित नौटियाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था

शिमला की पाखी और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी बनी डबल्स वर्ग में चैंपियन
महिलाओं के डबल्स मुकाबले में शिमला की पाखी और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने विजेता का खिताब जीता, जबकि दीपशिखा और तेजस्विनी ठाकुर की जोड़ी उपविजेता रही। पुरुषों के डबल्स मुकाबले में बिलासपुर के प्रणव चंदेल और शिवांश की जोड़ी हिमाचल चैंपियन बनी, जबकि शिमला के पार्थिव और समक्ष धालटा की जोड़ी उपविजेता रही।

आर्य मेहता और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी बनी मिक्स डबल्स वर्ग में चैंपियन
मिक्स डबल्स मुकाबले में आर्य मेहता और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने विजेता व कांगड़ा के हरजीव सिंह और सिमरन पंडिता की जोड़ी ने उपविजेता का खिताब जीता। मिक्स डबल्स स्पर्धा के सैमीफाइनल में हरजीव सिंह और सिमरन की जोड़ी ने अक्षिव दत्ता और पाखी को और आर्य मेहता व प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने समक्ष धालटा और रितिका शर्मा की जोड़ी को पराजित किया।

विजेता व उपविजेता नाॅर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में लेंगे भाग
प्रतियोगिता के आयोजक हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर, बिलासपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विभोर शर्मा और आयोजन सचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश में 9 जिलों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता नाॅर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!