Edited By Kuldeep, Updated: 06 Oct, 2025 05:19 PM

जिले के कनसरा-जबली गांव निवासी बाबू राम (60) अपने निर्माणाधीन मकान के कमरे में दरवाजे की चौखट से प्लास्टिक की रस्सी के फंदे में मृत लटका हुआ मिला।
बिलासपुर (विशाल): जिले के कनसरा-जबली गांव निवासी बाबू राम (60) अपने निर्माणाधीन मकान के कमरे में दरवाजे की चौखट से प्लास्टिक की रस्सी के फंदे में मृत लटका हुआ मिला। जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची व शव का निरीक्षण फोरैंसिक यूनिट बिलासपुर की उपस्थिति में किया गया। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मृतक के परिवारजनों को सौंप दिया है।