बिलासपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

Edited By Vijay, Updated: 12 Feb, 2022 12:45 AM

bilaspur mandal bjp president hansraj thakur resigned

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गृह जिले बिलासपुर में एकाएक पार्टी में भूचाल आ गया है। सदर मंडल भाजपा में हाल ही में की गईं कुछ नियुक्तियों पर मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने सवाल उठाए हैं और अपनी फेसबुक आईडी पर डाली गई पोस्ट के माध्यम से अपने सभी पदों से...

सोशल मीडिया पर बयां किया पार्टी में अनदेखी का दर्द
बिलासपुर (बंशीधर):
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के गृह जिले बिलासपुर में एकाएक पार्टी में भूचाल आ गया है। सदर मंडल भाजपा में हाल ही में की गईं कुछ नियुक्तियों पर मंडलाध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने सवाल उठाए हैं और अपनी फेसबुक आईडी पर डाली गई पोस्ट के माध्यम से अपने सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इलैक्शन ईयर में मंडल भाजपा में पैदा हुए संकट ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जानकारी के मुताबिक हंसराज ठाकुर सदर बिलासपुर मंडल भाजपा के अध्यक्ष हैं। विधायक सुभाष ठाकुर के साथ नजदीकियां होने की वजह से ही उन्हें मंडलाध्यक्ष पद के साथ-साथ एपीएचसी का चेयरमैन भी बनाया गया था। कुछ समय पहले उन्होंने पार्टी स्तर पर लिए जाने वाले फैसलों को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था उन्हें पूछा तक नहीं जाता। कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे, जिसके चलते उन्हें फजीहत झेलनी पड़ रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से खासी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने उस समय भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में जिले के वरिष्ठ नेताओं की ओर से हस्तक्षेप करते हुए उन्हें मना लिया गया था, जिससे मामला शांत हो गया था। अब एक बार फिर से उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताई है और हाल ही में सदर मंडल में की गईं कुछ नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

पार्टी में नहीं कोई पूछ, नियुक्तियों पर भी नहीं किया जाता सलाह-मशविरा

हंसराज ठाकुर ने कहा कि जो कार्यकर्ता बुरे वक्त में विधायक के साथ खड़े रहे, उनकी जगह नियुक्तियां कर उन्हें नजरअंदाज किया गया है। नियुक्तियों को लेकर उनसे कोई सलाह-मशविरा तक करना उचित नहीं समझा गया। पार्टी में उनकी कोई पूछ ही नहीं है और सभी फैसले जब अपने स्तर पर ही लिए जाने हैं तो फिर उनके मंडलाध्यक्ष पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। वह हमेशा ही पार्टी के कर्मठ कार्यकत्र्ताओं के साथ हैं और उनकी भावनाओं को आहत होने नहीं देंगे। इसलिए पार्टी द्वारा दिए गए सभी पदों से इस्तीफा देते हैं। 

ये है मंडलाध्यक्ष द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट

सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में मंडलाध्यक्ष ने लिखा है कि मैं हंसराज ठाकुर भारतीय जनता पार्टी सदर मंडल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। इसके अतिरिक्त मेरे पास जो भी भारतीय जनता पार्टी के पद हैं, मैं उन तमाम पदों से अपना इस्तीफा देता हूं।

क्या बोले विधायक सुभाष ठाकुर

उधर, विधायक सुभाष ठाकुर ने इसे कोरी अफवाह करार देते हुए कहा है कि मिल-बैठकर मामले को सुलझा लिया जाएगा, वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने कहा कि लिखित तौर पर उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। यदि कोई दिक्कत है तो उसे मिल-बैठकर सुलझा लिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!