बिलासपुर के इन गांवों में तेंदुए की दस्तक, दहशत में ग्रामीण

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Dec, 2025 02:51 PM

leopards have been spotted in these villages of bilaspur

ग्राम पंचायत गाहर के अंतर्गत आने वाले गांव बाह, केट, खस्सू और जरोडा में इन दिनों तेंदुए की लगातार गतिविधियों से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। शाम ढलते ही क्षेत्र में तेंदुए के गुर्राने की आवाजें सुनाई देने लगी हैं, जिससे लोग अपने घरों...

भराड़ी, (राकेश): ग्राम पंचायत गाहर के अंतर्गत आने वाले गांव बाह, केट, खस्सू और जरोडा में इन दिनों तेंदुए की लगातार गतिविधियों से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। शाम ढलते ही क्षेत्र में तेंदुए के गुर्राने की आवाजें सुनाई देने लगी हैं, जिससे लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों सुरेंद्र, राजेश, अमरनाथ, दुर्गादास, ओंकार चंद, देशराज, कपिल देव सहित अन्य लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से तेंदुआ आबादी के आसपास देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले जरोडा गांव में तेंदुए ने एक बकरी को अपना शिकार बनाया था, जबकि रविवार शाम को तेंदुआ एक आवारा कुत्ते को उठाकर ले गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में आर.ओ. भराड़ी मदन ने बताया कि स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!