Edited By Jyoti M, Updated: 03 Dec, 2025 11:37 AM

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 बिलासपुर सन्नी जगोता ने बताया कि 3 दिसम्बर बुधवार को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक जबली अनुभाग क्षेत्र के कोठीपुरा फीडर के मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिलासपुर, (ब्यूरो): सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-1 बिलासपुर सन्नी जगोता ने बताया कि 3 दिसम्बर बुधवार को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक जबली अनुभाग क्षेत्र के कोठीपुरा फीडर के मुरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि जबली अनुभाग के अंतर्गत गवाहन, चंगर-पलासनी, कोठीपुरा, राजपुरा, नोआ, परोही, बड्डू, चलेली तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।