Edited By Kuldeep, Updated: 03 Dec, 2025 01:37 PM

स्वास्थ्य विभाग झंडूता ने विश्व एड्स दिवस कार्यक्रमों की कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
बिलासपुर (विशाल): स्वास्थ्य विभाग झंडूता ने विश्व एड्स दिवस कार्यक्रमों की कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्या सिमरो भटनागर ने की। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि एचआईवी/एड्स एक जानलेवा वायरस है। यह शरीर की रोगों से लड़ने की ताकत को खत्म कर देता है। वर्तमान समय में 31 साल से 45 साल की आयु के युवा इसके सबसे अधिक शिकार हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में दुनिया भर में लगभग 4 करोड़ लोग एचआईवी से ग्रसित थे। इस वर्ष 13 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 6.30 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत भी हो गई है।
भारत में जागरूकता बढ़ने से एचआईवी संक्रमण से नए मामलों में लगभग 32 प्रतिशत और एड्स से होने वाली मौतों में 69 प्रतिशत तक की कमी आई है। हिमाचल प्रदेश में एचआईवी ग्रसित लोगों की संख्या 6 हजार से अधिक है। प्रदेश में कांगड़ा जिला 1722 मामलों के साथ टॉप पर है।
वहीं स्वास्थ्य शिक्षक कमल ने बताया कि बिलासपुर जिले में 370 लोग एचआईवी से ग्रसित हैं, जिनकी दवाई चल रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को वर्ष 2030 तक एचआईवी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त अभियान-3 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी व उन्हें तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई।