Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2024 07:20 PM
अपने पिता केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा व समाजसेवी माता विशेष ओलिंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मल्लिका नड्डा के संस्कारयुक्त पालन-पोषण से युवावस्था में पहुंच चुके उनके छोटे पुत्र भी समाजसेवा के क्षेत्र में अब एक बड़ा नाम बनते जा रहे हैं।
बिलासपुर (विशाल): अपने पिता केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा व समाजसेवी माता विशेष ओलिंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मल्लिका नड्डा के संस्कारयुक्त पालन-पोषण से युवावस्था में पहुंच चुके उनके छोटे पुत्र भी समाजसेवा के क्षेत्र में अब एक बड़ा नाम बनते जा रहे हैं। हरीश नड्डा चेतना संस्था को साथ लेकर समाजसेवा के कुछ अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं।
धन के अभाव में किसी की पढ़ाई का सपना न टूटे इसके लिए हरीश नड्डा ने 11 बच्चों की पढ़ाई की करीब 15 लाख रुपए की फीस की व्यवस्था की है। इनमें पलक कुमारी व प्रियंका का जीएनएम, तनीशा को फिजियोथैरेपी, विशाल कुमार को बीएससी ऑप्टोमैट्री, पूनम कुमारी, तनु कुमारी, निशा देवी, मुस्कान, नीलाक्षी व ऋषिका को जेबीटी तथा कमल किशोर को पीजीडीसीए की पढ़ाई की फीस दी जा रही है।
उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भी कर रहे मदद
वहीं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निचली भटेड़-कंदरौर के अखिल कुमार को खेलों के बेहतर प्रदर्शन को सुचारू रखने के लिए व उसके स्वास्थ्य के लिए 2 लाख रुपए की राशि दी है। हरीश नड्डा एक वर्ष के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की 25 कन्याओं की शादियों में 11 लाख रुपए का सहयोग कर चुके हैं जिसमें लगभग 7 लाख रुपए की नकद राशि व 4 लाख रुपए की आवश्यक सामग्री दी गई है। वहीं उन्होंने बिट्टू परमार को प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना के तहत फूड डिलीवरी वैन व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपए की सहायता राशि दिलवाने में सहयोग किया व उसे स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाया।
जिला में 15 स्थानों पर कर चुके हैं जिम स्थापित
हरीश नड्डा चेतना संस्था के माध्यम से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल कंदरौर, राजकीय प्राइमरी स्कूल बल्ह भुलाणा, राजकीय प्राइमरी स्कूल बंदला, राजकीय हाई स्कूल सोलग जुरासी, राजकीय प्राथमिक स्कूल हवाण, राजकीय मिडिल स्कूल नोग, राजकीय उच्च विद्यालय बाह-रणौतां, राजकीय उच्च विद्यालय बल्ह चुराणी में स्मार्ट कक्षाओं, सीसीटीवी कैमरों, स्कूलों में शिक्षण व प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री व सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल कंदरौर के प्रांगण का निर्माण कार्य में अब तक 20 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवा चुके हैं व कुछ कार्य अभी प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला में 15 जिम पंजगाई, कुठेड़ा, बरमाणा, मलांगण, पटेर, मोरसिंघी, बल्ह भुलाणा आदि स्थानों में स्थापित किए हैं व कुद और जिम ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करने की उनकी योजना है।
युवाओं को नशे से बचाना प्रथम प्राथमिकता
हरीश नड्डा का कहना है कि युवाओं को नशे से बचाना व उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना पहला कार्य है। उसके बाद उनकी पढ़ाई व उन्हें स्वरोजगार योग्य सक्षम बनाना अगले कार्यों में शामिल है। यही युवा पीढ़ी आगे चल कर वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत संकल्पना को यथार्थ रूप प्रदान करेगी।