Edited By Jyoti M, Updated: 04 Jan, 2026 10:52 AM

विद्युत उपमंडल नंबर-2 के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं के वर्तमान एवं पुराने बिजली बिल बकाया हैं, वे आगामी 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से बिल जमा करवाएं। निर्धारित समय सीमा में भुगतान न करने वाले...
भराड़ी, (राकेश): विद्युत उपमंडल नंबर-2 के अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं के वर्तमान एवं पुराने बिजली बिल बकाया हैं, वे आगामी 15 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से बिल जमा करवाएं। निर्धारित समय सीमा में भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन काट दिए जाएंगे।
एस.डी.ओ. विद्युत उपमंडल नं.-2 घुमारवीं विवेकानंद शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर बिल भुगतान को लेकर नोटिस जारी किए जाते रहे हैं, इसके बावजूद कई उपभोक्ताओं द्वारा लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करवाए गए हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय रहते अपने बकाया बिजली बिलों का निपटान करें।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि तय अवधि के बाद बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।