Edited By Jyoti M, Updated: 24 Sep, 2024 12:28 PM
भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरितल्यांगर में एक कार के नाली में गिरने से दंपति को चोटें आई हैं। बता दें कि नैशनल हाईवे 103 शिमला- मटौर पर हरितल्यांगर के पास रामपुर से हमीरपुर जा रही कार के सामने अचानक बेसहारा पशु आने से चालक कार पर नियंत्रण...
भराड़ी, (राकेश): भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरितल्यांगर में एक कार के नाली में गिरने से दंपति को चोटें आई हैं। बता दें कि नैशनल हाईवे 103 शिमला- मटौर पर हरितल्यांगर के पास रामपुर से हमीरपुर जा रही कार के सामने अचानक बेसहारा पशु आने से चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा।
कार अनियंत्रित होकर नाली में गिर गई और कार रामपुर से हमीरपुर जा रही कार के सामने अचानक बेसहारा पशु आने से चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा जिससे कार अनियंत्रित होकर नाली में गिर गई और कार सवार दंपति को चोटें आई हैं। दोनों को एम्बुलैंस के माध्यम से भोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है