Edited By Kuldeep, Updated: 05 Oct, 2025 05:34 PM

लगातार कई दिनों से निकल रही धूप के बाद रविवार सुबह मौसम बदला और बारिश के बाद भरमौर की मणिमहेश कैलाश पर्वत सहित सभी ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ।
भरमौर (उत्तम): लगातार कई दिनों से निकल रही धूप के बाद रविवार सुबह मौसम बदला और बारिश के बाद भरमौर की मणिमहेश कैलाश पर्वत सहित सभी ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ। क्षेत्र के चौबिया पास, काली छो पास, इंदरहार पास तथा कुगती पास, सभी सफेद चादर से ढक गए हैं। जिससे हल्की शीतलहर पूरे क्षेत्र में हो गई। मणिमहेश यात्रा के बाद हुई इस बारिश का वर्तमान समय में फसलों की कटाई, सर्दियों के लिए अपने मवेशियों के लिए घास इकट्ठा करने में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।