Edited By Kuldeep, Updated: 30 Sep, 2025 03:43 PM

नैशनल हाईवे-103 शिमला–मटौर पर निहारी के पास मंगलवार दोपहर के समय एक कार हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार हमीरपुर की ओर से आ रही कार के सामने अचानक एक बेसहारा पशु आ गया।
भराड़ी (राकेश): नैशनल हाईवे-103 शिमला–मटौर पर निहारी के पास मंगलवार दोपहर के समय एक कार हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार हमीरपुर की ओर से आ रही कार के सामने अचानक एक बेसहारा पशु आ गया। चालक ने पशु को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पुली से नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार को मामूली चोटें लगी है।
टूटी पुली और गड्ढों से बढ़ रहा खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। टूटी पुली और सड़क पर पड़े गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए खतरा बने हुए हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं और हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन और एनएच प्राधिकरण से मांग की है कि निहारी के पास टूटी पुली की तुरंत मुरम्मत करवाई जाए और सड़क के गड्ढों को भी भरा जाए, ताकि भविष्य में लोगों की जानें सुरक्षित रह सकें।