12th Result 2025: कॉमर्स संकाय की मैरिट लिस्ट में कुल्लू की भैरवी सिंह ने बनाई जगह, चार्टर्ड अकाऊंटैंट बनना है सपना

Edited By Jyoti M, Updated: 17 May, 2025 04:50 PM

bhairavi singh of kullu made it to the merit list

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार भी परीक्षा परिणाम में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने टॉप 10 में बाजी मारी है। वहीं कुल्लू जिला की भैरवी सिंह जमवाल ने कॉमर्स संकाय में टॉप 10 रैंक हासिल...

कुल्लू (दिलीप)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार भी परीक्षा परिणाम में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने टॉप 10 में बाजी मारी है। वहीं कुल्लू जिला की भैरवी सिंह जमवाल ने कॉमर्स संकाय में टॉप 10 रैंक हासिल किया है। कल्लू के भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा भैरवी सिंह जम्वाल का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भैरवी सिंह जम्वाल के पिता कुबेर जमवाल भी मौजूद रहे।

भैरवी सिंह जम्वाल ने कहा कि उसे उम्मीद थी कि वह टॉप टेन में आएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की थी और उसे खुशी है कि उसने जो उम्मीद की थी उसी उम्मीद पर मुझे सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि उसकी इस उपलब्धि में उसके माता-पिता, भाई, मित्रों के साथ-साथ उसके अध्यापकों का बड़ा सहयोग रहा और उसे हमेशा पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने देश की सेवा करूंगी। भविष्य में वह वीकॉम की डिग्री के साथ साथ ऑनलाइन चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करेंगी।

भैरवी जम्वाल कुबेर जम्वाल के परिकार के सदस्य ने कहा की खुशी है कि बेटी ने कॉमर्स में टॉप 10 रैंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी भैरवी को पढ़ाई के लिएो फोर्स नहीं किया और भैरवी ने अपनी मेहनत और अध्यापकों की सपोर्ट से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा भैरवी भविष्य में जो भी डिग्री हासिल करें उसके लिए पूरी सपोर्ट करेंगे ताकि वह अपने जीवन में कामयाबी के साथ आगे बढ़े और देश सेवा के लिए अपना योगदान दे।

भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन शर्मा ने कहा कि भैरवी सिंह जम्वाल ने टॉप 10 रैंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए यह गौरव के पल है और इससे पहले भी दसवीं कक्षा के परिणाम में भी स्कूल की छात्राओं ने टॉप 10 रैंक हासिल किया है। उन्होंने कहा स्कूल प्रबंधन का यह अध्याय रहता है कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए हर साल प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान के द्वारा बच्चों को खेलो सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ाई के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि बच्चे एक अच्छी एजुकेशन लेकर अपने भविष्य को उज्जवल कर सके। मैनेजिक डायरेक्टर निरंजन शर्मा और शिक्षकों ने भैरवी सिंह जम्वाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!