Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jul, 2025 11:02 PM

अवैध खनन का विरोध करने पर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी में उद्योगपति पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीबीएन (शेर सिंह): अवैध खनन का विरोध करने पर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत बद्दी में उद्योगपति पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले से गिरफ्तार एक आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के ज्यूडीशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। गौर रहे कि 14 जुलाई 2025 को शिकायतकर्त्ता सोनू सिंह पुत्र श्री मनोज कुमार ने थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनियों के साथ लगती बालद नदी में अवैध खनन किया जा रहा है, जिसका विरोध करने पर 8-10 लोगों द्वारा मारपीट की गई है।
पुलिस ने मामला दर्जकर 15 जुलाई 2025 को एक आरोपी जसवंत सिहं पुत्र रामनाथ निवासी कोटला डाकघर बरोटीवाला तहसील बद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था और मामले में आगामी अन्वेषण कार्रवाई करते हुए 2 अन्य व्यक्ति सतीश कुमार पुत्र हरी राम निवासी गांव कल्याणपुर तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश व कृष्ण कुमार पुत्र जसवंत सिहं निवासी गांव अंद्रोला डाकघर पंजैहरा तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है।