Edited By Kuldeep, Updated: 23 Aug, 2024 04:38 PM
बद्दी में एक व्यक्ति के दस्तावेज का प्रयोग करके व नकली हस्ताक्षर करके व्यक्ति को वाहन के 24 लाख रुपए के लोन में गारंटर बना दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी में एक व्यक्ति के दस्तावेज का प्रयोग करके व नकली हस्ताक्षर करके व्यक्ति को वाहन के 24 लाख रुपए के लोन में गारंटर बना दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना बद्दी में सुरेन्द्र कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी गांव चुनरी, डा. गुरुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन हिप्र ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी अनुमति के बिना सुनील कुमार पुत्र रतन चंद, निवासी गांव हरायपुर, डा. गुरुमाजरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन, हिप्र ने उसके दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटोग्राफ का उपयोग करके और नकली हस्ताक्षर करके बैंक, शाखा बद्दी, जिला सोलन हिप्र से नवम्बर 2023 में 24 लाख रुपए के वाहन लोन के लिए गारंटर बना दिया। एसएसओ निर्मल सिंह, बैंक कर्मचारी ने एजैंट के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।