Edited By Kuldeep, Updated: 09 Aug, 2024 07:06 PM
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बद्दी के तहत वीरवार रात्रि बागबानियां में चोर 2 एटीएम तोड़कर करीब 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी का प्रयोग किया था वह साथ के होटल परिसर से चुराई थी।
बीबीएन: औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बद्दी के तहत वीरवार रात्रि बागबानियां में चोर 2 एटीएम तोड़कर करीब 19 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी का प्रयोग किया था वह साथ के होटल परिसर से चुराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार करीब 4 लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मानपुरा के पास आशीष शर्मा निवासी चंडीगढ़ ने बयान दर्ज करवाया कि उसके पास शिमला व सोलन जिले में स्थापित एसबीआई के एटीएम के परिचालन का जिम्मा है।
उसे शुक्रवार को प्रात: करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि बागबानियां में स्थापित दोनों एटीएम को गैस कटर से काटकर शातिर कैश चोरी करके ले गए हैं। यह भी पता चला कि चोर पास में ही स्थित होटल में खड़ी एक गाड़ी को चुराकर एटीएम में आए थे व उसी गाड़ी में घटना को अंजाम देकर फरार हुए हैं। इन दोनों मशीनों से करीब 18-19 लाख का कैश चोरी किया गया। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग की गई गाड़ी पुलिस ने ढेरोवाल के पास से बरामद कर ली है।