Shimla: शिमला शहर में आज से अगले 3 महीने तक नए पेयजल कनैक्शन पर रोक

Edited By Kuldeep, Updated: 15 Apr, 2025 05:27 PM

ban on new drinking water connections in shimla city for next 3 months

राजधानी शिमला में बुधवार से जल प्रबंधन कंपनी पानी के नए कनैक्शन पर रोक लगाने जा रही है।

शिमला (वंदना) : राजधानी शिमला में बुधवार से जल प्रबंधन कंपनी पानी के नए कनैक्शन पर रोक लगाने जा रही है। शहर के हजारों उपभोक्ताओं को अगले तीन महीनों के लिए पानी का नया कनैक्शन नहीं मिल सकेगा। कंपनी अगस्त में ही पानी के नए कनैक्शन देने की प्रक्रिया शुरू करेगी। शिमला शहर में जुलाई तक पानी की किल्लत रहती है, ऐसे में कंपनी ने नए कनैक्शन देने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बुधवार से यह रोक लागू हो जाएगी। जल प्रबंधन कंपनी के पास नगर निगम परिधि के भीतर और बाहर घरेलू और कमर्शियल पानी के कनैक्शन के लिए लोगों ने आवेदन कर रखा है, लेकिन अप्रैल में ही शहर में पानी को लेकर हालात खराब होना शुरू हो गए हैं, ऐसे में स्थिति और न बिगड़े इसके लिए कंपनी ने नए कनैक्शन नहीं देने का निर्णय लिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर का कहना है कि बुधवार से नए पानी के कनैक्शन कंपनी अब उपभोक्ताओं को नहीं देगी, इस पर रोक लगा दी जाएगी। शिमला शहर में कंपनी के पास 35 हजार से ज्यादा पानी के उपभोक्ता हैं। इसमें 8 हजार से ज्यादा कमर्शियल पानी के उपभोक्ता हैं जिन्हें महंगी दरों पर पानी मिल रहा है। लोगों को तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा है।

पानी की किल्लत कई क्षेत्रों में शुरू हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि अभी नियमित आपूर्ति दी जा रही है, लेकिन शहर के कसुम्पटी, विकासनगर, कच्चीघाटी, समिट्री, भट्टाकुफर, मैहली, देवनगर, परिमहल, शिवनगर, चक्कर व टुटू इत्यादि क्षेत्रों में लोगों को तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा है।  बारिश होने के बाद से शहर को जलापूर्ति करने वाली परियोजनाओं में जल स्तर थोड़ा बढ़ा है। इससे योजनाओं से लिफ्टिंग भी बढ़ गई है। गिरी में बीते दिनों गिरी में शटडाऊन के चलते भी शहर में वाटर सप्लाई सिस्टम बिगड़ गया था। जिससे भी शहर में पानी की कमी चल रही है, हालांकि मंगलवार को शहर को सभी योजनाओं से 44.93 एम.एल.डी पानी मिला है। गुम्मा से 22.27, गिरी से 18.74, चुरट से 2.04, सियोग से 0.11, चैयड़ से 1.08 और कोटी बरांडी से 2.39 एमएलडी पानी मिला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!