Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jul, 2025 11:25 PM

पुलिस थाना हटली की टीम ने 200 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने धौलखान क्षेत्र में नाका लगाया था और इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में चरस लेकर नेरचौक से जाहू की ओर जा...
बल्द्वाड़ा: पुलिस थाना हटली की टीम ने 200 ग्राम चरस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने धौलखान क्षेत्र में नाका लगाया था और इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में चरस लेकर नेरचौक से जाहू की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर शनिदेव मंदिर के पास नाकाबंदी की गई और संदिग्ध गाड़ी को रोका गया। जब कार की तलाशी शुरू की तो कंडक्टर सीट के नीचे कैरी बैग से चरस बरामद हुई। कार चालक की पहचान पद्मनाभ (53 वर्ष) निवासी गांव गुनास डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मंडी के रूप में हुई है।