Edited By Kuldeep, Updated: 28 Dec, 2025 06:06 PM

बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट पर एक बार फिर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस बार पैराग्लाइडर को उड़ान भरने में सहयोग कर रहा एक स्थानीय व्यक्ति अचानक संतुलन बिगड़ने से साइड बाल (ढलान) से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल...
बैजनाथ (निस): बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग टेक ऑफ साइट पर एक बार फिर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस बार पैराग्लाइडर को उड़ान भरने में सहयोग कर रहा एक स्थानीय व्यक्ति अचानक संतुलन बिगड़ने से साइड बाल (ढलान) से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार पुत्र मांगो राम निवासी बीड़ के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराई और बाद में उपचार के लिए स्वामी विवेकानंद अस्पताल पालमपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। घटना के बाद एक बार फिर बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और पैराग्लाइडिंग से जुड़े लोगों का कहना है कि टेक ऑफ साइट पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि बीड़-बिलिंग देश-विदेश में पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध है, ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने घटना को लेकर कहा कि प्रशासन द्वारा मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तथ्यों की जांच के बाद जो भी आवश्यक और उचित कदम होंगे, वे नियमानुसार उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।