Edited By Kuldeep, Updated: 08 Nov, 2025 07:57 PM

वीरवार देर रात्रि बैजनाथ में 2 सरकारी बसों को जलाए जाने का मामला पुलिस के लिए अभी तक रहस्य बना हुआ है। बीती रात भी एक और गाड़ी को जलाने का प्रयास किया गया।
बैजनाथ (विकास): वीरवार देर रात्रि बैजनाथ में 2 सरकारी बसों को जलाए जाने का मामला पुलिस के लिए अभी तक रहस्य बना हुआ है। बीती रात भी एक और गाड़ी को जलाने का प्रयास किया गया। आग के इस हाई प्रोफाइल मामले में 2 दिनों से लगातार डीएसपी और थाना प्रभारी सहित बैजनाथ थाना की पुलिस बैजनाथ, पपरोला और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही मगर अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। बीती रात भी पंडोल रोड में व्यवसायी की कार के शीशे तोड़कर टायरों में आग लगाने का प्रयास किया गया। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक की इस प्रकार अजीबोगरीब हरकत भी रिकॉर्ड की गई है।
दोनों बसों की कीमत एक करोड़ से ऊपर
प्रारंभिक आकलन के अनुसार हिमाचल परिवहन निगम और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की दोनों बसों की कीमत 1 करोड़ रुपए से ऊपर बताई जा रही है। हालांकि फोरैंसिक लैबोरेटरी धर्मशाला के विशेषज्ञों द्वारा घटनास्थल से नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस इस एंगल से भी छानबीन कर रही है कि कहीं किसी ने इलाके में दहशत फैलाने की मंशा से इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया है।
रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के आलाधिकारी बस का मुआयना कर चंडीगढ़ लौट गए हैं तथा विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है। आधिकारिक स्तर पर बस को चंडीगढ़ ले जाने का निर्णय लिया जाएगा
सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े करने से गुरेज कर रहे लोग
आग की घटना के बाद क्षेत्र के लोग अब सड़क के किनारे अपने वाहन खड़े करने से गुरेज करने लगे हैं और सुरक्षित स्थान पर ही अपने वाहन खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक शशांक धीमान का कहना है कि नगरोटा बगवां डिपो की इस बस को टोचैन करके मंडलीय कार्यशाला जसूर भेजा जाएगा, जहां बस के इंजन और वायरिंग संबंधी नुक्सान का आकलन किया जाएगा। यदि यह बस ठीक करके चलने लायक होगी तो इस बस को पुन: रोड पर चलाया जाएगा।
थाना प्रभारी बैजनाथ यादेश ठाकुर का कहना है कि फिलहाल पुलिस की ओर से सभी सीसीटीवी कैमराें को खंगाला जा रहा है। पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिन पर पुलिस छानबीन कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।