Edited By Kuldeep, Updated: 13 Dec, 2025 07:22 PM

उपमंडल बैजनाथ के अवैरी गांव के साधारण से परिवार में ताल्लुक रखने वाले अमित कुमार ने लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बैजनाथ (विकास): उपमंडल बैजनाथ के अवैरी गांव के साधारण से परिवार में ताल्लुक रखने वाले अमित कुमार ने लैफ्टिनैंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हालांकि इससे पहले वे भारतीय सेना में बतौर सैनिक कार्यरत रहे हैं। गांववासी पूर्व सैनिक उमेश भारद्वाज ने बताया कि अमित कुमार की माता मीना कुमारी गृहिणी हैं और पिता अशोक धीमान निजी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
अमित कुमार ने केंद्रीय विद्यालय पालमपुर से जमा दो करने के बाद 2017 में पंडित संतराम मैमोरियल राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ से स्नातक की उपाधि ली। पारिवारिक आर्थिक हालात अच्छे न होने की वजह से आगे की पढ़ाई छोड़कर नौकरी करने का निर्णय लिया। 2018 में सशस्त्र सेना में बतौर सैनिक भर्ती हुए। उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए 13 दिसम्बर, 2025 को कमीशन क्वालीफाई किया। शनिवार को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून पिनिंग सैरेमनी के बाद लैफ्टिनैंट बन गए हैं।