Una: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को धमकी देने वाला आरोपी बरेली से गिरफ्तार

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Apr, 2025 10:18 PM

baduhi virendra kanwar threat accused arrested

जिला ऊना के कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के फिरौती कांड में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश के बरेली से पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को जान से मारने और...

बड़ूही (अनिल): जिला ऊना के कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के फिरौती कांड में जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। उत्तर प्रदेश के बरेली से पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को जान से मारने और किडनैप करने की धमकी देकर फिरौती मांगी थी। आरोपी को लेकर ऊना पहुंच रही पुलिस आज इस पूरे मामले से पर्दा उठाने वाली है।

मामला तब सामने आया जब पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को अज्ञात नंबर से लगातार चार धमकी भरी कॉल्स आईं। इन कॉल्स में आरोपी ने उनसे मोटी रकम की मांग की और फिरौती न देने पर जान से मारने या अपहरण की धमकी दी। इससे जिला प्रशासन और सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया।

ऊना से एक विशेष पुलिस दल आरोपी को लेने बरेली गया था जो वीरवार को उसे लेकर ऊना लौट रहा है। पुलिस इस मामले में यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का मोबाइल नंबर कैसे मिला और क्या इसके पीछे कोई साजिश है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि एक अपराधी को एक पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर का निजी फोन नंबर कैसे मिला। क्या इसमें कोई अंदरूनी जानकारी देने वाला शामिल था या फिर किसी तकनीकी माध्यम से यह जानकारी जुटाई गई? एसपी राकेश सिंह आज प्रैस कांफ्रैंस में इस पूरे प्रकरण से जुड़ी अहम जानकारियों का खुलासा करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!