Edited By Vijay, Updated: 30 Mar, 2024 10:33 PM
![astha agnihotri](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_3image_22_33_254442387asthainuna-ll.jpg)
पहले पिता मुकेश अग्निहोत्री चुनाव जीतते थे तो मां प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री पैदल मां के दरबार माथा टेकने के लिए जाती थीं। आज मैं मां के लिए पैदल चिंतपूर्णी के दरबार जा रही हूं। यात्रा के दूसरे दिन आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि मां को मोक्ष मिले, इसलिए...
ऊना (सुरेन्द्र): पहले पिता मुकेश अग्निहोत्री चुनाव जीतते थे तो मां प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री पैदल मां के दरबार माथा टेकने के लिए जाती थीं। आज मैं मां के लिए पैदल चिंतपूर्णी के दरबार जा रही हूं। यात्रा के दूसरे दिन आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि मां को मोक्ष मिले, इसलिए पैदल यात्रा पर निकली हूं। हमारे परिवार के लिए सिम्मी अग्निहोत्री रीढ़ की हड्डी थीं। 3 लोगों के परिवार में से एक हमें छोड़कर चला गया है। यह काफी संकट का समय है। पिता के लिए भी और मेरे लिए भी। पिता के रूप में मुकेश अग्निहोत्री काफी मुश्किल दौर में हैं। एक तरफ मेरी फिक्र तो दूसरी तरफ सरकार की अहम जिम्मेदारी उनके कंधों पर है। लोगों की सेवा का प्रण और दूसरी तरफ परिवार का दायित्व। परिवार के दायित्व के रूप में मेरी भी चिंता है।
राजनीति में आना होता तो पहले ही आ गई होती
आने वाले समय में राजनीति में उतरने के सवाल पर डाॅ. आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि उनके पास काफी पहले से ही राजनीति में आने का ऑफर था। यहां तक कि हमीरपुर संसदीय हलके से चुनाव लड़ने का भी ऑफर उन्हें दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे विनम्र अस्वीकार कर दिया। खुद उनकी मां सिम्मी अग्निहोत्री इस पक्ष में नहीं थीं। यदि राजनीति में आना होता तो पहले ही आ गई होती लेकिन उनकी मां हमेशा यही कहती थी कि जब परिवार का एक सदस्य किसी संवैधानिक दायित्व पर है तो दूसरे सदस्यों को कोई भी महत्वाकांक्षा या लालसा नहीं रखनी चाहिए। खुद मेरी मां प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री को वाइस चांसलर बनने का ऑफर भी मिला था, जिसे उन्होंने खुद विनम्रता से अस्वीकार कर दिया था।
सरकार और कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा हनुमान की तरह खड़े रहे मेरे पिता
डाॅ. आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि उनके पिता मुकेश अग्निहोत्री सरकार और कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा हनुमान जी की तरह खड़े रहे हैं। हर संकट में उन्होंने साथ दिया है। अब सरकार संकट में है, तब भी उन पर बड़ी जिम्मेदारी है। आस्था ने कहा कि वह पिता होने का दायित्व भी निभा रहे हैं और सरकार में अहम जिम्मेदारी होने के चलते अपने दायित्व का पालन भी कर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here