Edited By Kuldeep, Updated: 20 Mar, 2023 04:23 PM

पुलिस थाना अर्की के तहत ब्यूली गांव में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर ने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
अर्की (सुरेन्द्र): पुलिस थाना अर्की के तहत ब्यूली गांव में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर ने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार दिवाकर 19 मार्च की शाम को घर से यह कह कर घासनी की तरफ गया था कि थोड़ी देर में आता हूं। जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तब उसका बेटा देखने के लिए घासनी की तरफ गया तो उसके पिता पेड़ से रस्सी से लटके हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। डी.एस.पी. संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।