हिमाचल के इस जिले में दीपावली को लेकर आदेश जारी, इन इलाकों में बिक्री और प्रदर्शनी पर लगा प्रतिबंध

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Oct, 2025 10:53 AM

an order has been issued in this himachal district regarding diwali

जिला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों की बिक्री और प्रयोग के संबंध में एहतियाती उपायों के विषय में आवश्यक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बी.एन.एस.एस.),...

सोलन। जिला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों की बिक्री और प्रयोग के संबंध में एहतियाती उपायों के विषय में आवश्यक आदेश जारी किए हैं। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बी.एन.एस.एस.), 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुसार नगर निगम सोलन की परिधि में लोअर बाज़ार सोलन, चौक बाज़ार, अप्पर बाज़ार, लक्कड़ बाज़ार, गंज बाज़ार, माल रोड और पुराना बस अड्डा सोलन में पटाखों के भण्डारण, बिक्री और प्रदर्शनी पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

इन आदेशों के अनुसार सोलन के दोहरी दीवार में ओवर ब्रिज पर पटाखों का कोई स्टाल स्थापित करने की अनुमति नहीं होगी। दोहरी दिवार ओवर ब्रिज पर पटाखों की बिक्री इत्यादि के लिए कोई स्टाल आवंटित नहीं किया जाएगा। उपमण्डलाधिकारी सोलन इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएंगे। यह प्रतिबन्ध 22 अक्तूबर, 2025 तक लागू रहेगा। इन आदेशों के अनुसार नगर निगम सोलन की परिधि में ठोडो मैदान, बाईपास सोलन पर सब्जी मण्डी के सामने खुला स्थान, एल.आई.सी. कार्यालय की ओर बड़ोग बाईपास मार्ग के आरम्भिक बिंदु के पास खुला स्थान, चम्बाघाट में वर्षा शालिका के समीप और ब्रूरी में मोहन मीकिन फैक्ट्री के गेट के सामने खुले स्थान पर ही पटाखों की खुदरा बिक्री की जा सकेगी।

आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि दीपावली त्यौहार के समय पटाखों की खुदरा बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस अथवा परमिट, सम्बन्धित लाइसेंस प्राधिकरण द्वारा जारी किए जाएंगे। इस उद्देश्य के लिए स्थान अथवा स्टॉल नगर निगम सोलन के आयुक्त द्वारा उपमण्डलाधिकारी सोलन के परामर्श से पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। पटाखों की बिक्री अथवा भण्डारण की अनुमति सक्षम प्राधिकरण द्वारा जारी स्थाई या अस्थाई लाइसेंस धारक को ही दी जाएगी।

आदेशों के अनुसार रॉकेट एवं उड़ने वाले पटाखों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साइलेंस ज़ोन, बाज़ार, सरकारी कार्यालयों एवं भवनों, रसोई गैस संयंत्र के समीप, पेट्रोल पंप, विरासत भवनों एवं आवासों के समीप पटाखों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। आदेशों के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारा पटाखों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षःरश पालन सुनिश्चित बनाना होगा। ज़िला सोलन की परिधि में समय-समय पर संशोधित ध्वनि प्रदूषण (नियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 तथा हिमाचल प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समय-समय पर ध्वनि प्रदूषण के अनुश्रवण एवं नियंत्रण के लिए जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के आदेश भी जारी किए गए हैं।

आदेशों के अनुसार केवल पर्यावरण हितैषी पटाखे चलाने की ही अनुमति होगी। दीपावली के दिन पटाखे चलाने के लिए रात्रि 08.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। आदेशों एवं प्रचलित निर्देशों के उल्लंघन पर विधि-सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पटाखों के भण्डारण, बिक्री, प्रदर्शनी के लिए स्थान अधिसूचित करेंगे और अनुश्रवण एवं नियंत्रण सुनिश्चित बनाएंगे। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं तथा 22 अक्तूबर, 2025 तक प्रभावी रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!