हिमाचल में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर अलर्ट जारी

Edited By Vijay, Updated: 11 Mar, 2023 04:44 PM

alert issued for h3n2 influenza virus

कोरोना वायरस के बाद देश में अब नए वायरस H3N2 इन्फ्लूएंजा ने दहशत फैला दी है और केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को इस दिशा में एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

शिमला (संतोष कुमार): कोरोना वायरस के बाद देश में अब नए वायरस H3N2 इन्फ्लूएंजा ने दहशत फैला दी है और केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को इस दिशा में एहतियात बरतने की एडवाइजरी जारी कर दी गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर राज्य में अलर्ट जारी करते हुए सभी सीएमओ को इसे लेकर निर्देश जारी करते हुए भीड़ वाली जगहों से बचने और मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए सचेत किया है। वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के लिए अलग से गाइडलाइन भी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग इसे जिलों में सर्कुलेट कर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में बताया गया है कि यह वायरस सांस के संक्रमण से पैदा होता है। जानकारी के अनुसार देश के कई राज्यों में इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस फैला है। इस वायरस से कर्नाटक और हरियाणा में हुई 2 मौतों के बाद केंद्र की ओर से मिले आदेशों के उपरांत हिमाचल में अलर्ट होते हुए इस संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह से बचने की सलाह दी गई है। लोगों को इस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने को कहा गया है।

मास्क अवश्य पहनें, दमा रोगी, बुजुर्ग, गर्भवती व बच्चों का रखें खास ध्यान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश में इस संक्रमण के 3 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में इस फ्लू के ज्यादा खतरे को देखते हुए उन्हें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। खासकर अस्थमा और लंग इंफैक्शन से ग्रस्त मरीजों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को इस संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादा एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम के कारण भी यह संक्रमण लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले सकता है। इस संक्रमण के कारण लोग खांसी, जुकाम, बुखार, डायरिया, उल्टी और शरीर में दर्द जैसी बीमारी का शिकार हो सकते हैं। गाइड लाइन में इससे बचाव को लेकर मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग की सलाह दी गई है। लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने को कहा गया है। इस संक्रमण का कोई टीका नहीं है, लिहाजा लोगों को कोविड प्रोटोकॉल अपनाने को कहा गया है।

केंद्र के निर्देशों के अनुसार एडवाइजरी जारी : निदेशक
एनएचएम के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि केंद्र की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार राज्य में भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस संक्रमण का कोई भी मरीज सामने आता है तो स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सूचना तुरंत देने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग भी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग पूरी तरह से सतर्क है, लेकिन लोग सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क को पहनना सुनिश्चित करें और बचाव के हर उपाय को अपनाएं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!