Edited By Vijay, Updated: 29 Nov, 2023 05:41 PM

मंडी में 20 से 26 दिसम्बर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के जरूरी प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए बुधवार को डीसी अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासनिक स्तर पर बैठक आयोजित की गई।
मंडी (रजनीश): मंडी में 20 से 26 दिसम्बर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के जरूरी प्रबंधों को सुनिश्चित बनाने के लिए बुधवार को डीसी अरिंदम चौधरी की अध्यक्षता में प्रशासनिक स्तर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीसी निवेदिता नेगी, एडीएम डाॅ. मदन कुमार व एसडीएम ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने बताया कि रैली के आयोजन के लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने भर्ती रैली के सफल आयोजन और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कीं तथा भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
रैली में 3 हजार से अधिक युवा लेंगे भाग
सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने भर्ती प्रक्रिया में जिला प्रशासन से कौन-कौन से विभागों का सहयोग आवश्यक रहेगा, इसके बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि रैली में लगभग 3 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। 7 दिन तक चलने वाली इस भर्ती रैली में प्रतिदिन करीब 500 से अधिक युवा रैली स्थल में पहुंचेंगे। बैठक में लै. कर्नल निर्मल साही और भरत शर्मा, सहायक आयुक्त केएस पटियाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीसी नेगी, उपनिदेशक शिक्षा अमरनाथ, युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी दिप्ती वैद्य व डीएसपी देव राज सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पड्डल मैदान में आयोजित की जाएगी भर्ती
डीसी ने बताया कि भर्ती रैली मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित की जाएगी और इस दौरान मैदान आम लोगों के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली के प्रबंधों के लिए तहसीलदार मंडी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डीसी ने बताया कि 10 दिसम्बर के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पड्डल मैदान में मौके पर तैयारियों को परखा जाएगा ताकि रैली के सफल आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here