Edited By prashant sharma, Updated: 07 Jan, 2022 03:46 PM

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में एक साथ 29 कोरोना के नये मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब पुलिस विभाग भी हरकत में नजर आ रहा है। जिसके चलते आज नालागढ़ बाजार और पार्क में एसपी मोहित चावला ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ औचक...
बीबीएन (आदित्य) : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में एक साथ 29 कोरोना के नये मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अब पुलिस विभाग भी हरकत में नजर आ रहा है। जिसके चलते आज नालागढ़ बाजार और पार्क में एसपी मोहित चावला ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ औचक निरीक्षण किया और बिना मास्क के घूम रहे लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया और मास्क भी बांटे। एसपी मोहित चावला ने लोगों से अपील की है कि वह स्वयं ही अपनी रक्षा कर सकते हैं, अगर वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का पालन करें। हमारा क्षेत्र एक औद्योगिक क्षेत्र है और रोजाना यहां पर सैकड़ों लोग बाहरी राज्य से अपने कारोबार के लिए यहां पर आते जाते रहते हैं जिसके चलते यहां पर संक्रमण आसानी से फैल सकता है। जिसके लिए लोगों को खुद ही इस महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के नियमों का खुद से ही पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का लोगों का चालान करना मकसद नहीं है पर जहां एक व्यक्ति का चालान होता है तो साथ में जा रहे 100 लोग इससे जागरूक होते हैं। इसके साथ एसपी बद्दी ने पूरे बाजार तथा दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापार मंडल के सदस्य और नगर परिषद के पार्षद भी उनके साथ मौजूद रहे।