Edited By Vijay, Updated: 19 Aug, 2023 09:30 PM

अभिनेता अनुपम खेर ने हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से हिमाचल के अलग-अलग जगहों से जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं, उनको देखकर दिल दहल...
शिमला (अभिषेक): अभिनेता अनुपम खेर ने हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों से हिमाचल के अलग-अलग जगहों से जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं, उनको देख दिल दहल रहा है, मन उदास है और सोच रहा हूं कि इस खूबसूरत देवभूमि पर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के लिए हम भी कुछ हद तक जिम्मेदार हैं क्योंकि इस खूबसूरत प्रदेश में बेशुमार निर्माण किया है कि यहां का स्वरूप बदलता नजर आ रहा है, लेकिन इस स्थिति में उन्होंने सभी से इस आपदा में प्रभावितों की मदद करने की देशवासियों से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि वह भी हिमाचल में आई आपदा से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर की माता दुलारी खेर बीते दिनों पूर्व ही शिमला से मुम्बई लौटी हैं और शिमला में आई आपदा को देख वह भी खासी चिंतित है, उनका कहना है कि हिमाचल में ऐसी प्राकृतिक आपदा उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी।

अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी पोस्ट डालकर जताई चिंता
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट डालकर हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा पर चिंता व्यक्त की। प्रीति जिंटा जोकि शिमला की रहने वाली हैं, उन्होंने भारी बारिश व भूस्खलन के चलते प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। हिमाचल के जो दृश्य देखने को मिल रहे हैं, उससे वह बहुत दुखी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कृष्णानगर में हुए भूस्खलन का वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here