Breaking

हमीरपुर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की ह*त्या मामले के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

Edited By Vijay, Updated: 18 Jul, 2024 06:20 PM

accused of youth murder case in de addiction center surrendered

हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर की धबड़ियाना पंचायत के अंतर्गत स्थापित नशा मुक्ति केंद्र बणी में युवक की हत्या मामले के आरोपी केंद्र संचालक ने पुलिस थाना बड़सर में आत्मसमर्पण कर दिया है।

बिझड़ी (सुभाष): हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर की धबड़ियाना पंचायत के अंतर्गत स्थापित नशा मुक्ति केंद्र बणी में युवक की हत्या मामले के आरोपी केंद्र संचालक ने पुलिस थाना बड़सर में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में पंजाब, कांगड़ा, नालागढ़, हमीरपुर व अन्य जगहों पर अलग-अलग टीमों के जरिए दबिश दे रही थी। इसी बीच नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने पुलिस थाना बड़सर पहुंचकर आत्मसर्पपण कर दिया।

बता दें कि अमित चौहान (27) पुत्र रमेश चंद निवासी ग्राम पंचायत टिक्कर कलां (भोरंज) पिछले काफी समय से इस नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवा रहा था। उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर बड़सर पुलिस और फोरैंसिक टीम मौत के कारणों का पता लगाने पहुंची थी, जिसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को मुख्य आरोपी बनाया गया जोकि घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आया और अब उसने आत्मसमर्पण कर दिया। इस सन्दर्भ में बड़सर के एसडीपीओ आईपीएस सचिन हिरेमठ ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने पुलिस थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है

केंद्र में इलाज करवा रहे लड़कों के मुताबिक उनके साथ नशा मुक्ति केंद्र संचालकों द्वारा मारपीट की जाती थी। उस दिन भी मारपीट के दौरान अमित की हालत बिगड़ गई, जिसे देखकर आरोपी मौके से भाग गए। इलाज करवा रहे अन्य युवकों का भी कहना है कि उनके साथ पहले भी मारपीट की जाती रही है। हैरानी की बात है कि रिहैबिलिटेशन के नाम पर चलाए जा रहे इस केंद्र की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी लेकिन फिर भी इलाज करवा रहे मरीज के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार जारी रहा। जानकारी के अनुसार अमित चौहान पहले नशे का आदी होने के चलते नशा निवारण केंद्र में उपचार के लिए भर्ती था लेकिन ठीक हो जाने के बाद उसे यहां जॉब पर रख लिया गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

94/0

9.3

Mumbai Indians are 94 for 0 with 10.3 overs left

RR 10.11
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!