Edited By Rahul Singh, Updated: 25 Aug, 2024 04:05 PM
नगर पंचायत दौलतपुर चौक में शुक्रवार को एक सुनियार की दुकान पर चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोर ग्राहक बनकर आए और गहने चुरा ले गए। चोरों में एक महिला और व्यक्ति थे। दुकानदार के मुताबिक वे दोनों पति पत्नी जैसा बर्ताव कर रहे थे और एक एक्टिवा पर...
दौलतपुर चौका, (रोहित)। नगर पंचायत दौलतपुर चौक में शुक्रवार को एक सुनियार की दुकान पर चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोर ग्राहक बनकर आए और गहने चुरा ले गए। चोरों में एक महिला और व्यक्ति थे। दुकानदार के मुताबिक वे दोनों पति पत्नी जैसा बर्ताव कर रहे थे और एक एक्टिवा पर आए थे। जब नंबर की जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया। चोरों को दुकान में सी.सी.टी.वी. होने की भनक नहीं थी और दोनों की यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।
इस घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज सोशल के अनुसार दौलतपुर के मुख्य चौक के समीप एक सुनियार की दुकान पर एक महिला और व्यक्ति करीब 4 बजे आए और कोक (गहने) दिखाने को कहा। इसके बाद वे दूसरा डिव्या दिखाने की बात करते हैं और एकाएक डिब्बे से 17 कोके बदल देते हैं। जब दुकानदार ने उनसे पूछा तो वे भाग गए।
दुकान के मालिक आदर्श वर्मा ने बताया कि चोरों ने लगभग 1 लाख रुपए के 17 कोके चोरी कर लिए हैं और जब उन्हें रोकने लगे तो वे एक्टिवा पर भाग गए, जिसकी शिकायत पुलिस को दी है। एस. आई. कुलभूषण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है और सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है तथा नियमानुसार कार्रवाई जारी है।