खलियार में हादसा: ट्रक की चपेट में आया स्कूटी सवार, हुई दर्दनाक मौत

Edited By Jyoti M, Updated: 30 May, 2025 10:46 AM

accident in khariyar scooty rider got hit by a truck

मंडी जिले के खलियार क्षेत्र में कटौला सड़क की क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बंशी लाल के रूप में हुई...

मंडी (रजनीश)। मंडी जिले के खलियार क्षेत्र में कटौला सड़क की क्रॉसिंग के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बंशी लाल के रूप में हुई है, जो सायरी गांव निवासी थे। बंशी लाल कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरों से संबंधित काम करते थे और रोजाना मंडी शहर आकर अपनी नौकरी संभालते थे।

हादसे की जानकारी के अनुसार, बंशी लाल किसी काम से खलियार की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रक का टायर बंशी लाल के ऊपर से गुजरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने आसपास के लोगों को दहलाकर रख दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस और मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रक चालक को तलब कर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा सके। यह कदम आगे किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए जरूरी माना जा रहा है।

मंडी के पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि बंशी लाल के परिवार में इस हादसे की सूचना मिलते ही गहरा सदमा छा गया है। परिवार के सदस्य इस असमय मृत्यु से काफी दुखी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!