Edited By Vijay, Updated: 30 Aug, 2024 06:00 PM
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) ने अपनी 38वीं अकादमिक परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अब विश्वविद्यालय की सांविधिक बैठकें, जिनमें अकादमिक परिषद, कार्यकारिणी परिषद, वित्त समिति, विश्वविद्यालय कोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण बैठकें...
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) ने अपनी 38वीं अकादमिक परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अब विश्वविद्यालय की सांविधिक बैठकें, जिनमें अकादमिक परिषद, कार्यकारिणी परिषद, वित्त समिति, विश्वविद्यालय कोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण बैठकें शामिल हैं, पेपरलैस होंगी। इस पहल का उद्देश्य कागज की खपत को कम करना और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना है। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए आवश्यक कदमों पर भी चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के अध्यादेश में संशोधन के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्डन चांस
अकादमिक परिषद ने यूजी/पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। छात्रों को एकमुश्त गोल्डन चांस देने की मंजूरी दी गई है, जिससे वे एफ ग्रेड वाले विषयों में अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। यह निर्णय उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो सीयू द्वारा दिए गए 3 अवसरों के बाद भी अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए थे।
महिला प्रकोष्ठ का नाम बदला
बैठक में महिला प्रकोष्ठ का नाम बदलकर 'महिला अध्ययन एवं विकास केंद्र' करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस बदलाव का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और अनुसंधान में व्यापकता लाना है।
ज्वाइंट पब्लिकेशन की शुरूआत
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय और इंडियाना यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया, यूएस के बीच शैक्षणिक और शोध सहयोग के तहत तीन पत्रिकाओं पर संयुक्त प्रकाशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
कश्मीर अध्ययन केंद्र का नाम बदला
कश्मीर अध्ययन केंद्र का नाम बदलकर 'जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र' कर दिया गया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में पेटैंट सैल की स्थापना के लिए भी कमेटी का गठन किया गया है, जो पेटेंट सेल की स्थापना के लिए दिशा-निर्देश तैयार करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here