Kangra: बारामूला में आतंकी को ढेर कर बचाईं 7 जानें, वीर भूमि पालमपुर के मेजर अमन धर को मिला गैलेंट्री अवार्ड

Edited By Vijay, Updated: 11 Jan, 2026 06:03 PM

major aman dhar from palampur received the gallantry award

भारतीय सेना की हरी वर्दी के प्रति जज्बा हो या फिर मातृभूमि के लिए खतरों से जूझने का जुनून। वीर भूमि पालमपुर के रणबांकुरों ने कभी पीठ नहीं दिखाई।

पालमपुर (भृगु): भारतीय सेना की हरी वर्दी के प्रति जज्बा हो या फिर मातृभूमि के लिए खतरों से जूझने का जुनून। वीर भूमि पालमपुर के रणबांकुरों ने कभी पीठ नहीं दिखाई। बात चाहे सीमा की सुरक्षा की हो या आंतरिक खतरों की पालमपुर के वीर जवानों ने ऐसी वीरता की गाथाएं लिखी हैं जो इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गई है। देश के प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा, शहीद मेजर सुधीर वालिया, शहीद कैप्टन सौरभ कालिया, नायक राकेश कुमार, करमचंद कटोच सहित कई अन्य ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दिया। तो कई अन्य ऐसे रणबांकुरे हैं जिन्होंने सेना में अपनी सेवाएं देते हुए सर्वोच्च वीरता का परिचय दिया है व अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में पालमपुर के समीपवर्ती उस्तेहड़ दयोग्रां के मेजर अमन धर हैं। जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी कार्रवाई में उन्होंने जिस वीरता का परिचय दिया उसके दृष्टिगत उन्हें सेना मेडल से अलंकृत किया गया है।

आतंकवाद-रोधी अभियान में दिखाई थी अभूतपूर्व नेतृत्व क्षमता
9 नवम्बर, 2024 को जम्मू-कश्मीर के जिला बारामूला के सोपोर में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान क्विक रिएक्शन टीम का नेतृत्व करते हुए मेजर अमन धर ने असाधारण साहस, सूझबूझ और नेतृत्व का परिचय दिया। आतंकियों की उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने लक्ष्य क्षेत्र को घेराबंदी में लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी भारी गोलीबारी करते हुए पास के मकान में घुस गया, जहां निर्दोष नागरिक फंसे हुए थे। अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थिति में मेजर अमन धर ने चार बच्चों सहित सात नागरिकों को मकान की पिछली खिड़की से सुरक्षित बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। इसके पश्चात उन्होंने जेसीबी की सहायता से आतंकी के ठिकाने तक पहुंच बनाते हुए निकट दूरी की भीषण मुठभेड़ में उसे उलझाया। आतंकी द्वारा ग्रेनेड फैंक कर भागने के प्रयास को विफल करते हुए मेजर अमन धर ने अदम्य साहस और निर्णायक कार्रवाई से उसे नजदीकी मुकाबले में मार गिराया। उनकी इस अद्वितीय वीरता के लिए उन्हें सेना मेडल गैलेंट्री से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया तथा उन्हें यह अलंकरण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ द्वारा प्रदान किया गया।

2018 में मिला था कमीशन
मेजर अमन धर को 9 जून, 2018 को कोर ऑफ सिग्नल्स में कमीशन मिला। उन्होंने टैक्निकल एंट्री स्कीम के अंतर्गत कैडेट्स ट्रेनिंग विंग, महू में 4 वर्षों का कठोर सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। अमन धर ने सैंट पॉल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल पालमपुर के पूर्व छात्र हैं। पिता अनिल शर्मा एवं माता मंजू शर्मा के बेटे अमन धर का विवाह शीघ्र ही चम्बा की शिवाली रैना से होने जा रहा है। उनकी एक बहन पूर्णिमा धर हैं, जिनका विवाह लैफ्टिनैंट कमांडर वरुण जोशी से हुआ है। अमन धर के माता-पिता हिमाचल प्रदेश सरकार की सेवा में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!