Edited By Vijay, Updated: 10 Oct, 2025 08:11 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए ऊना और भरमौर के उपमंडल अधिकारियों (एसडीएम) के पदों पर नई नियुक्तियां की हैं।
शिमला (ब्यूराे): हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए ऊना और भरमौर के उपमंडल अधिकारियों (एसडीएम) के पदों पर नई नियुक्तियां की हैं। एचएएस अधिकारी अभिषेक मित्तल को ऊना का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भरमौर में एसडीएम के पद पर तैनात अभिषेक मित्तल का तबादला ऊना किया गया है। वहीं, ऊना के मौजूदा एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान को उनके पद से स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला के कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने और नई नियुक्ति के आदेशों की प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया है।
इस फेरबदल के तहत भरमौर में एसडीएम का पद खाली होने पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (सह परियोजना अधिकारी आईटीडीपी) कुलबीर सिंह राणा को एसडीएम भरमौर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ इस पद का निर्वहन भी करेंगे। सरकार के आदेशानुसार यह व्यवस्था तुरंत प्रभाव से और अगले आदेशों तक लागू रहेगी।