Edited By Vijay, Updated: 20 Oct, 2022 07:59 PM

टिकट आबंटन के बाद आम आदमी पार्टी में भी रार बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप द्वारा प्रदेश में कर्मठ लोगों को दरकिनार कर टिकटों की बंदरबांट के आरोप लगाए हैं।
शिमला (ब्यूरो): टिकट आबंटन के बाद आम आदमी पार्टी में भी रार बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आप द्वारा प्रदेश में कर्मठ लोगों को दरकिनार कर टिकटों की बंदरबांट के आरोप लगाए हैं। वहीं शिमला शहरी सीट से चमन राकेश आजटा को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज 40 से अधिक पदाधिकारियों व सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सभी ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश प्रभारी को भेजा है। शिमला शहरी सीट से आप के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा भी टिकट की दौड़ में शामिल थे लेकिन अंतिम चरण में वह टिकट की दौड़ से बाहर हो गए, ऐसे में गौरव शर्मा सहित उनके समर्थकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव शर्मा ने कहा कि टिकट बदलने की मांग हाईकमान से की गई है, यदि फिर भी कोई निर्णय नहीं होता है तो समर्थकों से बातचीत कर आगामी निर्णय लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here