Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jun, 2024 08:16 PM
ट्रैकिंग पर हामटा इलाके में गई महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।
मनाली (सोनू): ट्रैकिंग पर हामटा इलाके में गई महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपेगी। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला एक ट्रैकिंग एजैंसी के माध्यम से अन्य 32 ट्रैकरों के साथ हामटा की तरफ निकली थी। रास्ते में इसकी तबीयत बिगड़ने पर इस समूह के साथ गए गाइड व इंस्ट्रक्टर ने एजैंसी संचालक को सूचित किया कि महिला की तबीयत बिगड़ गई है तथा इसे मैडीकल हैल्प की जरूरत है तथा साथ ही उन्होंने 108 एम्बुलैंस को भी सूचित किया।
तब महिला को करीब 4 किलोमीटर पैदल सड़क तक तथा वहां से एम्बुलैंस से मनाली अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान शबनम मोहम्मद असलम अंसारी पत्नी राकेश निवासी बी. 108 भागेश्री सीएचएसएल गीता नगर कालोनी कपोल बाड़ी समोर भायंदर वैस्ट ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है। डीएसपी केडी शर्मा ने महिला की मौत की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here