Edited By Vijay, Updated: 27 Nov, 2025 06:58 PM

पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में एक भेड़ पालक पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित जगदीश चंद (60) को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय पालमपुर लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। भालू ने जगदीश चंद के चेहरे व आंख...
पालमपुर(भृगु): पालमपुर के ऊपरी क्षेत्र में एक भेड़ पालक पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित जगदीश चंद (60) को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नागरिक चिकित्सालय पालमपुर लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। भालू ने जगदीश चंद के चेहरे व आंख को बुरी तरह से नोच दिया है। घटना कंडी मलैंता क्षेत्र की है, जहां जगदीश चंद प्रतिदिन की भांति अपन भेड़ बकरियों को चरा रहा था।
इसी दौरान जब नाले में उतरा तो वहां पहले से ही उपस्थित भालू ने उस पर हमला कर दिया। जगदीश चंद किसी तरह से भालू के चंगुल से बच निकला लेकिन तब तक भालू ने उसे बुरी तरह से नोच दिया था। ऐसे में कुछ ही दूरी पर खेतों में काम कर रहे लोग घायल जगदीश चंद की आवाजों को सुन कर वहां पहुंचे। उन लोगों ने जगदीश चंद के परिजनों काे घटना की सूचना दी, जिस पर जगदीश चंद को घायल अवस्था में नागरिक चिकित्सालय पालमपुर लाया गया। विदित रहे कि सर्दियों में ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात व ठंड बढ़ने से वन्य प्राणी भालू व तेंदुए निचले क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं, जहां वे कई बार लोगों पर हमला भी कर देते हैं।