Edited By Kuldeep, Updated: 27 Dec, 2024 05:05 PM
गांव पेखूबेला में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई व बरनोह में महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। पहले मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मैहतपुर के तहत 59 वर्षीय जसवंत सिंह पेड़ से नीचे गिर गया और मौका पर ही उसकी मौत हो गई।
ऊना (सुरेन्द्र) : गांव पेखूबेला में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरने से मौत हो गई व बरनोह में महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। पहले मामले में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मैहतपुर के तहत 59 वर्षीय जसवंत सिंह पेड़ से नीचे गिर गया और मौका पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।वहीं अन्य मामले में बरनोह में 34 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।