मंडी जिला के युवाओं के लिए डिजिटल स्किल ट्रेनिंग का सुनहरा मौका

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 26 May, 2021 03:35 PM

a golden opportunity for digital skill training for the youth of mandi district

मंडी जिला के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एसआर कपूर ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसीज द्वारा हिमाचली युवाओं के लिए निशुल्क ऑनलाइन स्किल डेवल्पमेंट ट्रेनिंग, युवा रोजगार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

मंडी (ब्यूरो) : मंडी जिला के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी एसआर कपूर ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसीज द्वारा हिमाचली युवाओं के लिए निशुल्क ऑनलाइन स्किल डेवल्पमेंट ट्रेनिंग, युवा रोजगार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें युवाओं को कम्पयूटर स्किल, रिज्यूम राइटिंग, लॉजिक रीजनिंग एवं कम्यूनिकेशन कौशल को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण की अवधि 40 से 50 दिन की होगी, जिसमें रोजाना दो घंटे का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मंडी जिला के युवाओं से इस कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण करवाने का आग्रह किया। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन ई-मेल आईडी ypmandi@gmail.com पर भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक सत्र 2020-21 में बीए या बीकॉम, अथवा बीएससी पास होना चाहिए, ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए पात्र हैं। आवेदक की आयु 18-28 वर्ष व परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए। उनके पास लैपटॉप, इंटरनेट कनैक्टिविटी एवं स्मार्ट फोन इत्यादि सुविधा होना भी जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!