ऊना में कार और बाइक की हुई जोरदार टक्कर, बच्चे समेत दो युवक घायल

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Nov, 2025 09:36 AM

a car and a bike collided violently in una injuring two youths and a child

हिमाचल के ऊना-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर बड़ूही पेट्रोल पंप के निकट हादसा हो गया। क्षेत्र के लिए 'मौत का चौक' बन चुके बड़ूही-टकारला मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवा बुरी तरह से घायल हो गए,...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल के ऊना-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर बड़ूही पेट्रोल पंप के निकट हादसा हो गया। क्षेत्र के लिए 'मौत का चौक' बन चुके बड़ूही-टकारला मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवा बुरी तरह से घायल हो गए, जबकि कार में खिड़की की ओर बैठा एक मासूम बच्चा भी चोटिल हुआ है।

घटनाक्रम और स्थानीय मदद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दो युवक अंब से ऊना की दिशा में जा रहे थे, जबकि कार चालक बड़ूही से टकारला की ओर मोड़ ले रहा था। इसी दौरान, दोनों वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानवीयता दिखाते हुए, गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को अपनी निजी गाड़ी से तत्काल ऊना अस्पताल पहुंचाया। वहीं, कार में घायल हुए बच्चे को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार युवकों की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है।

सुरक्षा इंतज़ामों पर फूटा आक्रोश

लगातार हो रही इन जानलेवा दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। निवासियों का कहना है कि यह चौक अब एक 'जानलेवा जाल' बन चुका है। उन्होंने ज़ोरदार मांग की है कि बड़ूही–टकारला चौक को तुरंत सुरक्षित ट्रांज़िट ज़ोन घोषित किया जाए। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यहां उचित चेतावनी संकेतक, स्पीड ब्रेकर और सख्त यातायात प्रबंधन के उपाय युद्धस्तर पर किए जाएं।

थाना प्रभारी अंब, रूप सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और टक्कर के सटीक कारणों का पता लगाने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!