Edited By Vijay, Updated: 19 Feb, 2023 05:42 PM

हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद का 49वां राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द परिसर में हुआ। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के रूप में...
ऊना (सुरेन्द्र): हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद का 49वां राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द परिसर में हुआ। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब केसरी मीडिया समूह के निदेशक श्री अभिजय चोपड़ा ने की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मुकेश अग्निहोत्री व कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अभिजय चोपड़ा ने उत्तर भारत की 5 विभूतियों को हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता व 3 विभूतियों को हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परिषद के जनकल्याण कार्यों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम को अधिवेशन अध्यक्ष श्री अभिजय चोपड़ा तथा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष महिला मंच की सदस्यों ने वंदे मातरम् व लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, श्री अभिजय चोपड़ा व अन्य विशिष्ट जनों को परिषद सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
हिमोत्कर्ष संस्था ने इन विभूतियाें को किया सम्मानित
हिमोत्कर्ष संस्था ने आई.केयर आई अस्पताल नोएडा के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. सुशील चौधरी को स्वर्गीय डाॅ. डीआर गर्ग स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता उत्कृष्ट नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार, हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीआईजी विमुक्त रंजन को अमर शहीद कैप्टन अमोल कालिया स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता (शौर्य) पुरस्कार, दैनिक जागरण समाचार पत्र के राज्य संपादक नवनीत शर्मा को अमर शहीद लाला जगत नारायण स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार, लुधियाना से डाॅ. रविंद्र वात्सयायान को स्वर्गीय इंजीनियर पंडित राम शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कार (आयूष आयुर्विज्ञान) पुरस्कार तथा अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज को स्वर्गीय इंजीनियर मनमोहन सिंह कुंवर एवं प्रोमिला कंवर स्मारक हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता पुरस्कार (श्रेष्ठ युवा प्रतिभा खेल) से सम्मानित किया गया।
हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रधान सचिव ओंकार शर्मा को स्वर्गीय रोशन लाल शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री उत्कृष्ट लोक सेवक पुरस्कार, ऊना जिला की समाजसेवी संस्था गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट को स्वर्गीय संतोष कंवर एवं स्वर्गीय कंवर हरिसिंह स्मारक हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री (उत्कृष्ट समाजसेवी संस्था) पुरस्कार तथा कांगड़ा से साहित्यकार वीरेंद्र शर्मा वीर को राणा शमशेर सिंह स्मारक हिमोत्कर्ष हिमाचलश्री श्रेष्ठ लेखन, साहित्य एवं संस्कृति पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here