Himachal: सरकार ने 78 विशेषज्ञ और डैंटल मेडिकल ऑफिसर्ज के किए तबादले

Edited By Vijay, Updated: 30 Jan, 2024 04:27 PM

78 specialists and dental medical officers transferred

राज्य सरकार ने प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों और मेडिकल ऑफिसर्ज डैंटल के स्थानांतरण आदेश जारी किए है। इनमें कइयों को तैनाती दी गई है, जबकि कई समायोजित किए गए हैं।

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार ने प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों और मेडिकल ऑफिसर्ज डैंटल के स्थानांतरण आदेश जारी किए है। इनमें कइयों को तैनाती दी गई है, जबकि कई समायोजित किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने इस संबंध में 78 विशेषज्ञ और डैंटल चिकित्साधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।

इनमें पीजी पूर्ण करने पर डॉ. राजेश गुलेरिया एमओ सर्जरी को सीएच धर्मपुर, डॉ. अरविंद भाटिया एमओ सर्जरी को जेएलएनजीएमसीएच चम्बा, डॉ. रोहित नेगी एमओ डर्मोटोलॉजी को एमजीएमएससी रामपुर, डॉ. रोहित नेगी एमओ डर्मोटोलॉजी को एमजीएमएससी रामपुर, डॉ. नम्रता चौधरी एमओ साइकेटरी को जैडएच मंडी, डॉ. मंजीत सिंह एमओ ईएनटी को सीएच बड़सर, डॉ. ईशान एमओपीएमआईएस को पीएचसी गेमुर लाहौल-स्पीति, डॉ. रोहित कुमार एमओ सर्जरी को जेएलएनजीएमसीएच चंबा, डॉ. गरिमा कुकरेजा एमओ पीएमआईएस को सीएचसी बसदेहरा, डॉ. प्रशांत शर्मा एमओ सर्जरी को पीजीआरएच बिलासपुर, डॉ. अंजना वर्मा एमओ एनेस्थिसिया को एसएलबीएसजीएमसीएच नेरचौक, डॉ. प्रणव शर्मा एमओ पीडियट्रिक्स जैडएच मंडी, डॉ. ईशान शर्मा को सीएच टिहरा, डॉ. नीरज कुमार एमओ को सीएच बंगाणा, डॉ. अभिलाष वर्मा को पीएचसी चमयारी, डॉ. मोहिंद्र कुमार एमओ कम्युनिटी मेडीसिन को सीएच बंगाणा, डॉ. अंकिता पॉल सिंह कुशल एमओ को सीएचसी थानाकलां, डॉ. सुभम ठाकुर एमओ को पीएचसी टिंगरेट, डॉ. विनायक कंवर एमओ को पीएचसी खड्ड, डॉ. चेतन मौदगिल एमओ को सीएचसी बसदेहड़ा, डॉ. विकास वर्मा एमओ को पीएचसी गौंदला, डॉ. प्रियंका भाटिया एमओ ईएनटी को सीएच बड़सर, डॉ. नीरज शर्मा एमओ सर्जरी को सीएच बड़सर, डॉ. अभिषेक धीमान एमओ रेडियोलॉजी को सीएच अर्की, डॉ. रविंद्र सिंह एमओ डर्मोटोलॉजी को डॉ. आरकेजीएमसीएच हमीरपुर, डॉ. बंदना शर्मा एमओ माइक्रोबायोलॉजी को डॉ. आरकेजीएमसीएच हमीरपुर, डॉ. दीपक भारद्वाज एमओ एनेस्थिसिया को आरएच बिलासपुर, डॉ. अंकित कश्यप एमओ को पीएचसी बुहार, डॉ. निशांत आचार्य एमओ पीडियाट्रिक्स को आरएच बिलासपुर, डॉ. विनेश ठाकुर एमओ को एसएलबीएसजीएमसीएच नेरचौक, डॉ. सुनील सैणी एमओ को पीएचसी बेहड़ी, डॉ. मध मुकुल एमओ को पीएचसी पपरोला, डॉ. सुजाया मानवी एमओ डर्मोटोलॉजी को सीएच टौणी देवी, डॉ. रणदीप कुमार एमओ को सीएच पालमपुर, डॉ. नवीन शर्मा एमओ पीडियाट्रिक्स को सीएच नुरपूर, डॉ. नेहा रेहालिया एमओ पीडियाट्रिक्स को सीएच शाहपुर, डॉ. विवेक कौशल एमओ ओबीजी को सीएच कांगड़ा, डॉ. अभिनीत एमओ को सीएच देहरा, डॉ. अरुण गुप्ता एमओ को सीएच भवारना, डॉ. नीलम सू एमओ को सीएच भवारना, डॉ. स्टेफी आहलुवालिया एमओ को पीएचसी मारंडा, डॉ. शिवम शास्त्री एमओ को सीएच डाडासीबा, डॉ. विशाल महाजन एमओ पीडियाट्रिक्स को जेएलएनजीएमसीएच चम्बा, डॉ. सपना बेरी एमओ ओबीजी को जेएलएनजीएमसीएच चम्बा, डॉ. विशाल ठाकुर एमओ स्पैशलिस्ट को डीपीओ सीएचसी संगड़ाह, डॉ. भारती आजाद एमओ को एमजीएमएससी खनेरी, डॉ. चंदन शर्मा एमओ यूटी पीएचसी नेवल टिक्करी, डॉ. शमशेर सिंह एमओ सर्जरी को सीएच गोहर, डॉ. अनुप्रिया ठाकुर एमओ को पीएचसी चंडी, डॉ. स्वास्तिका शर्मा एमओ सर्जरी को सीएच रोहड़ू, डॉ. लांडुप दोरजे को पीएचसी स्पीलो, डॉ. सामंत सागर एमओ सर्जरी को आईजीएमसी, डॉ. तेनजिन डोलकर बोध एमओ सर्जरी को सीएच बंजार, डॉ. रोबिन ठाकुर एमओ को पीएचसी अरसू, डॉ. समृद्धि जम्वाल एमओ को पीएचसी जांओ, डॉ. प्रतिभा एमओ को एसएलबीएसजीएमसीएच नेरचौक, डॉ. शैलजा ठाकुर एमओ को पीएचसी बटेड़ी, डॉ. दुनी चंद एमओ मेडिसिन को सीएच अर्की, डॉ. सुनील दत्त नेगी एमओ ईएनटी को एसएलबीएसजीएमसीएच नेरचौक, डॉ. ज्योति चंद्र एमओ को पीएचसी जुंगी, डॉ. रजत शर्मा एमओ को सीएच लड़भड़ोल, डॉ. विवेक ठाकुर एमओ को पीएचसी थाटा, डॉ. सिद्धार्थ गुलेरिया एमओ को सीएचसी लोहारघाट, डॉ. निशांत ठाकुर एमओ को सीएच गोहर, डॉ. प्रवीण कुमार एमओ ऑर्थो को सीएच सरकाघाट, डॉ. माधव एमओ एनेस्थिसिया को सीएच बैजनाथ, डॉ. रोहित कपूर एमओ को पीएचसी देयोल, डॉ. जीलोट ठाकुर एमओ पीएचसी बंदैण खोपा, डॉ. पूजा सिंह एमओ को पीएचसी नवांगांव, डॉ. कविता एमओ को सीएच कुनिहार, डॉ. अभिषेक शर्मा एमओ को पीएचसी कसुम्पटी, डॉ. सुनील कुमार एमओ को सीएचसी नगरोटा सूरियां, डॉ. अंगेजना धर्मा एमओ को पीएचसी अमरगढ़, डॉ. पूनम करोल एमओ डैंटल को पीएचसी टुटू, डॉ. विजय चौहान एमओ डैंटल को पीएचसी सरस्वतीनगर, डॉ. ईला चौधरी एमओ डैंटल को पीएचसी लंबागांव, डॉ. ललित आनंद एमओ डैंटल को एमजीएमएससी खनेरी, डॉ. मैजर सन्नी बंगा एचपीजीडीसी शिमला, डॉ. आरपी सिंह एमओ डैंटल को सीएचसी धामी भेजा गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!