Edited By Vijay, Updated: 24 Nov, 2023 09:35 PM

लैफ्टिनैंट जनरल सुरिंद्र सिंह महल एवीएसएम, वीएसएम जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आरट्रैक शिमला ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान आर्मी कमांडर ने प्रदेश पुलिस के 7 अधिकारियों व कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्मी कमांडर डिस्क...
शिमला (राक्टा): लैफ्टिनैंट जनरल सुरिंद्र सिंह महल एवीएसएम, वीएसएम जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ आरट्रैक शिमला ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान आर्मी कमांडर ने प्रदेश पुलिस के 7 अधिकारियों व कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए आर्मी कमांडर डिस्क और कमैंडेशन सर्टीफिकेट से सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में जिला पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी, डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान, इंस्पैक्टर विजय कुमार, एएसआई ट्रैफिक विंग शिमला कुलदीप कुमार, हैड कांस्टेबल एसआईयू सोलन दिनेश, कांस्टेबल ट्रैफिक विंग शिमला अजय प्रीत और जुन्गा में तैनात महिला कांस्टेबल दीपिका शमिल हैं।

लैफ्टिनैंट जनरल सुरिंद्र सिंह महल के सम्मान में फेयरवैल पार्टी
इस अवसर पर लैफ्टिनैंट जनरल सुरिंद्र सिंह महल के सम्मान में फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया। वह भारतीय सेना में 39 साल की सेवा देने के बाद आगामी 30 नवम्बर को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं। आर्मी कमांडर ने अपने विशिष्ट करियर के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठित नियुक्तियों में काम किया है। पीएचक्यू पहुंचने पर उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीजीपी कुंड सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सेना कमांडर का स्वागत किया। डीजीपी ने भारतीय सेना में उनके 39 साल के अनुकरणीय करियर और विभिन्न पदों पर कार्य करने के लिए आर्मी कमांडर की सराहना की। इस मौके पर जनरल महल ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस और सेना के बीच बहुत अच्छा समन्वय रहा और संयुक्त प्रयासों से बहुत सार्थक परिणाम आए।
गीता ने जीवन में दिया मार्गदर्शन
आर्मी कमांडर ने अपने जीवन और समय के बारे में भी बात की और सकारात्मक नेतृत्व का संदेश दिया। जनरल ने कहा कि पवित्र गीता ने ही उन्हें जीवन में मार्गदर्शन दिया है और उन्होंने अधिकारियों से परिणामों की चिंता किए बिना अपना कर्तव्य निभाने का आह्वान किया।
ये अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ सेना अधिकारी, एडीजीपी विजिलैंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी, एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था अभिषेक त्रिवेदी, आईजी एपी एंड टी प्रेम सिंह ठाकुर, डीआईजी टीटीआर गुरदेव शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here