Edited By Vijay, Updated: 21 Jan, 2022 10:23 PM

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत के मामलों में लगातार बढ़ौतरी जारी है। शुक्रवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 88 साल के व्यक्ति, 78 साल के व्यक्ति व 71 साल के व्यक्ति, मंडी में 65 साल की महिला, शिमला में 22 साल के युवक, सिरमौर...
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत के मामलों में लगातार बढ़ौतरी जारी है। शुक्रवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। इनमें कांगड़ा में 88 साल के व्यक्ति, 78 साल के व्यक्ति व 71 साल के व्यक्ति, मंडी में 65 साल की महिला, शिमला में 22 साल के युवक, सिरमौर में 80 साल के व्यक्ति व ऊना में 75 साल की महिला की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटों के अंदर प्रदेश में कोरोना के 2736 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 154, चम्बा के 81, हमीरपुर के 220, कांगड़ा के 396, किन्नौर के 21, कुल्लू के 109, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 356, शिमला के 721, सिरमौर के 220, सोलन के 266 व ऊना के 185 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 1477 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 257350 पहुंच गया है। वर्तमान में 17071 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 236327 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4230987 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3973444 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3098 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 12283 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 9655 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 193 की रिपोर्ट आना बाकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here