Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 09 Dec, 2020 11:52 AM

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में हुए कैंपस साक्षात्कार में एक कंपनी ने 62 प्रशिक्षित युवाओं को एक साल के प्रशिक्षण के लिए चयनित किया है।
धर्मशाला (ब्यूरो): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में हुए कैंपस साक्षात्कार में एक कंपनी ने 62 प्रशिक्षित युवाओं को एक साल के प्रशिक्षण के लिए चयनित किया है। कैंपस साक्षात्कार में 80 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयनित युवा 10 दिसम्बर को नालागढ़ स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ई. तरुण कुमार ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी 10,154 रुपए मासिक सैलरी देगी।
साथ ही कंपनी इन्हें 2 घंटे का ओवर टाइम, मैडीकल सुविधा, ईएसआईसी सुविधा और समस्त छुट्टियां नियमानुसार देगी। कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लने आए डिजाइन एवं डेवलपमेंट विभाग के प्रबंधक सुनील कुमार और एच.आर. विभाग के सहायक प्रबंधक रविंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में कुल 80 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 62 आईटीआई पास युवाओं का चयन हुआ है। सभी चयनित युवाओं को आगामी 10 दिसम्बर को नालागढ़ स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा गया है।