पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चरस व चिट्टे के साथ 6 युवक गिरफ्तार

Edited By Vijay, Updated: 25 Jan, 2020 08:25 PM

6 youth arrested with hashish and heroin

नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवकों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। ये युवक बस, कार व होटल में पकड़े गए हैं।

शिमला/रामपुर (ब्यूरो): नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत शनिवार को पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस युवकों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। ये युवक बस, कार व होटल में पकड़े गए हैं। पहले मामले में ऑकलैंड टनल के पास नाके के दौरान पुलिस ने शिमला-दिल्ली से दिल्ली जा रही एचआरटीसी बस (एचपी 06ए-8193) में सवार प्रदीप कुमार (29) निवासी ज्यूरी रामपुर से 33.35 ग्राम चिट्टा व आल्टो कार में सवार 2 युवकों दिनेश (28) निवासी लक्कड़ बाजार व निर्मल सिंह (33) निवासी विकास नगर से 92.5 ग्राम चरस पकड़ी है। इन युवकों ने यह नशीले पदार्थ किस जगह सप्लाई करने थे और कहां से लाए थे, फिलहाल इसको लेकर पुलिस की पूछताछ जारी है। जल्द ही पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। मामलों की पुष्टि एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने की है।

रामपुर में चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

दूसरे मामले में उपमंडल रामपुर के भद्राश में पुलिस ने गश्त के दौरान एक निजी होटल में तलाशी ली। तलाशी के दौरान 3 युवकों से 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इन युवकों में लखविंदर सिंह पुत्र जगदीश गांव व डाकघर रामगढ़, तहसील पंचकूला (हरियाणा), प्रिंस पुत्र महिपाल सिंह गांव घरेरी, तहसील नारायणगढ़ (हरियाणा), रवि कुमार पुत्र गुरनाम सिंह, हयातपुर एसएएस नगर मोहाली का रहने वाला है। सूचना है कि ये युवक लम्बे समय से रामपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में चिट्टे का कारोबार कर रहे हंै। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!