Edited By Vijay, Updated: 06 Apr, 2025 04:49 PM

प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा द्वारा रविवार को बीआरसीसी की परीक्षा करवाई गई। विभाग ने इसके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला को परीक्षा केंद्र बनाया था।
शिमला (प्रीति): प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा द्वारा रविवार को बीआरसीसी की परीक्षा करवाई गई। विभाग ने इसके लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर शिमला को परीक्षा केंद्र बनाया था। इस परीक्षा में कुल 584 उम्मीदवारों ने भाग लिया। समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजैक्ट डायरेक्टर राजेश शर्मा इस दौरान स्वयं परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई, जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली। इस दौरान उम्मीदवारों को सुबह साढ़े 9 बजे बुलाया गया था।
766 उम्मीदवारों को जारी किए गए थे रोल नंबर
बता दें कि समग्र शिक्षा के तहत बीआरसीसी के 282 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए प्रदेश भर से 766 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। विभाग ने 766 उम्मीदवारों को ही रोल नम्बर जारी किए थे, जिसमें से 584 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 182 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। विभाग जल्द ही परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा। सभी उम्मीदवार विभाग की वैबसाइट की पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि बीते लंबे समय से यह मामला लंबित था, लेकिन अब जल्द ही ब्लॉक में बीआरसीसी नियुक्त किए जाएंगे। गौर हो कि 282 पदों में से 50 प्रतिशत (141 पद) प्राथमिक शिक्षकों के लिए हैं। शेष 50 प्रतिशत पदों में से 25-25 प्रतिशत टीजीटी और प्रवक्ता काडर से भरे जाएंगे। पहले अप्पर प्राइमरी के बीआरसीसी केवल टीजीटी काडर से चुने जाते थे, लेकिन अब प्रवक्ता भी इसके लिए पात्र बनाए गए हैं।
5 वर्ष के लिए होंगी नियुक्तियां
ये नियुक्तियां 5 वर्ष के लिए होंगी जोकि पहले 3 वर्ष के लिए की जाती थीं। बीआरसीसी समग्र शिक्षा के कार्यक्रमों के ब्लॉक स्तर पर संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे स्कूल और जिला स्तर पर जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के साथ समन्वय स्थापित करने में भी अहम कड़ी होते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here