कांगड़ा की 814 पंचायतों में से 412 की कमान होगी महिलाओं के हाथ

Edited By prashant sharma, Updated: 18 Dec, 2020 11:46 AM

412 out of 814 panchayats of kangra will be commanded by women

प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की कुल 814 पंचायतों में से आधे से अधिक पंचायतों की सरदारी महिलाओं के सिर सजेगी। वीरवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए पंचायत प्रधान आरक्षण रोस्टर

धर्मशाला (तनुज) : प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की कुल 814 पंचायतों में से आधे से अधिक पंचायतों की सरदारी महिलाओं के सिर सजेगी। वीरवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए पंचायत प्रधान आरक्षण रोस्टर में 412 पंचायतों को अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी व सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। जिला कांगड़ा पंचायती राज के 2020 के चुनावों को लेकर वीरवार को जिला प्रशासन द्वारा आरक्षण रोस्टर जारी किया गया। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि वर्ष 2010 और वर्ष 2015 का रोस्टर चला हुआ था, उसी अनुरूप 2020 का रोस्टर भी जारी किया गया है। पंचायती राज के अंतर्गत जिला कांगड़ा में करीब 11 लाख मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों का रोस्टर संबंधित एसडीएम के माध्यम से तथा पंचायतों के वार्डों का रोस्टर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से जारी किए जाएंगे। बीडीसी और जिला परिषद का रोस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शुक्रवार को जारी किया जाएगा। जिला कांगड़ा में 54 जिला परिषद तथा 359 पंचायत समिति के वार्ड हैं। डीसी ने कहा कि चुनावों को लेकर जिस तरह से प्रदेश चुनाव आयोग की ओर से निर्देश आएंगे, उसी आधार पर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान प्रयास रहेगा कि नगर परिषद, नगर पंचायत, पंचायती राज और नगर निगम के चुनाव कोविड-19 के एहतियात बारे आने वाले निर्देशों के अनुरूप करवाए जाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!