Edited By Jyoti M, Updated: 12 May, 2025 02:58 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण सुरक्षा कारणों से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब दोबारा खोल दिया गया है। सीजफायर होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने भारतीय वायु सेना के निर्देशों का...
हिमाचल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण सुरक्षा कारणों से बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को अब दोबारा खोल दिया गया है। सीजफायर होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने भारतीय वायु सेना के निर्देशों का पालन करते हुए उत्तरी और पश्चिमी भारत के इन महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर नागरिक विमानों की आवाजाही फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है।
इन 32 हवाई अड्डों में हिमाचल प्रदेश के तीन प्रमुख हवाई अड्डे - कांगड़ा, शिमला और भुंतर शामिल हैं। गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गग्गल हवाई अड्डा आज सुबह 10:30 बजे से नागरिक उड़ानों के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। इससे हिमाचल प्रदेश में पर्यटन और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
जिन अन्य महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को खोला गया है, उनमें अधमपुर, अम्बाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, केशोद, किशनगढ़, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई शामिल हैं। इन हवाई अड्डों के खुलने से इन क्षेत्रों में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।
यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने और शांति स्थापित होने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। हवाई अड्डों के दोबारा खुलने से न केवल आम नागरिकों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।