Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2023 09:29 PM

मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सू की ओर करीब 1900 वाहनों की आवाजाही हुई। अटल टनल के नॉर्थ व साऊथ पोर्टल में वीरवार को दोपहर के समय हल्की बर्फबारी शुरू होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनों को तुरंत वापस भेजा गया।
पतलीकूहल (ब्यूरो): मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सू की ओर करीब 1900 वाहनों की आवाजाही हुई। अटल टनल के नॉर्थ व साऊथ पोर्टल में वीरवार को दोपहर के समय हल्की बर्फबारी शुरू होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनों को तुरंत वापस भेजा गया। इस दौरान लगभग 300 से अधिक वाहन कुल्लू पुलिस के अधिकार क्षेत्र अटल टनल के साऊथ पोर्टल पर फिसलन बनी होने के कारण टनल के अंदर फंस गए, जिस कारण अटल टनल के अंदर लगभग 3 किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम को खोलने के लिए लगभग 1 घंटे का समय लगा। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि जिला पुलिस और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों ने अटल टनल में फंसे वाहनों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया है। उन्होंने जिले में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने के अनुमान की सूरत में मनाली-केलांग मार्ग की अनावश्यक यात्राओं को स्थगित करने की सलाह दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here